Fri. Sep 29th, 2023
सप्ताह के 7 दिनों के नाम हिंदी में : Week Days Name in Hindi & English

क्या आप भी Week Days Name in Hindi के बारे में खोज रहे है? अगर आप सचमुच Week Days Name in Hindi में खोज रहे है, तो फिर आपकी खोज एक बेहतरीन परिणाम के साथ अभी समाप्त होती है।

जी हाँ, इस लेख में हमनें आपको Week Days Name in Hindi के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की है।

अगर आप Week Days Name in Hindi के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।

इस लेख को पूरा पढने के पश्चात् आपके Week Days Name in Hindi से जुड़े सभी सवालों के जवाब प्राप्त हो जायेंगे। तो चलिए शुरू करते है:-

सप्ताह के 7 दिनों का नाम हिंदी में : 7 Week Days Name in Hindi

Week Days Name in English
(सप्ताह के 7 दिनों के नाम अंग्रेजी में)
Week Days Name in Hindi
(सप्ताह के 7 दिनों के नाम हिंदी में)
Monday
(मंडे)
सोमवार
(Somvaar)
Tuesday
(ट्यूसडे)
मंगलवार
(Mangalvaar)
Wednesday
(वेडनेसडे)
बुधवार
(Budhvaar)
Thursday
(थर्सडे)
गुरुवार
(Guruvaar)
Friday
(फ्राइडे)
शुक्रवार
(Shukrvaar)
Saturday
(सैटरडे)
शनिवार
(Shanivaar)
Monday
(सन्डे)
रविवार
(Ravivaar)
सप्ताह के 7 दिनों के नाम Week Days Name Chart in Hindi
Week Days Name Chart in Hindi

कुछ अन्य Week Days Name in Hindi

दिन के नाम पर दैनिक जीवन में बोले जाने वाले कुछ शब्दों की सूची नीचे दी गई है और इसके बारे में विस्तृत जानकारी भी मौजूद है। तो चलिए शुरू करते है।

Dayदिन
Weekसप्ताह
Todayआज
Tomorrowकल
Yesterdayगुजरा कल
Day After Tomorrowपरसों
Day Before Tomorrowगुजरा परसों
Somedayकिसी दिन
Tonightआज रात
Tomorrow Nightकल रात
Yesterday Nightगुजरी कल रात
Nextअगला
Lastपिछला

सप्ताह के 7 दिनों के नाम का महत्त्व (Importance of Week Days Name in Hindi)

हिन्दू धर्म के अनुसार सप्ताह के 7 दिनों का अपना एक अलग ही महत्व है। सप्ताह के सातों दिनों के नामकरण के पीछे भी कईं कहानियां है। जिनका विस्तारपूर्वक वर्णन नीचे किया गया है। तो चलिए शुरू करते है:-

सप्ताह के 7 दिनों के नाम हिंदी में : Week Days Name in Hindi & English

सोमवार (Monday)

#1. सोमवार
हिन्दू धर्म के अनुसार ‘सोमवार’ दिन का नाम चंद्रमा ग्रह के नाम पर रखा गया है। सोमवार का दिन, सप्ताह का पहला दिन होता है और इस दिन से सप्ताह की शुरुआत होती है।
सोमवार के दिन को भगवान शिव का दिन माना जाता है और इस दिन भगवान शिव जी की पूजा-अर्चना की जाती है।

मंगलवार (Tuesday)

#2. मंगलवार
सोमवार के बाद जो दिन आता है, वह मंगलवार का दिन होता है। यह दिन सप्ताह का दूसरा दिन होता है।
इस दिन का ‘मंगलवार’ नाम मंगल ग्रह के नाम पर रखा गया है। हिन्दू धर्म के अनुसार मंगलवार का दिन भगवान हनुमानजी का दिन होता है और इस दिन भगवान हनुमान जी की पूजा-अर्चना की जाती है।

बुधवार (Wednesday)

#3. बुधवार
मंगलवार के दिन के बाद बुधवार का दिन आता है। बुधवार, सप्ताह का तीसरा दिन होता हैं। इस दिन का ‘बुधवार’ नाम बुध ग्रह के नाम पर रखा गया हैं।
बुधवार के दिन को भगवान गणेश जी का दिन माना जाता है और इस दिन भगवान गणेश जी की पूजा-अर्चना की जाती है।

गुरूवार (Thursday)

#4. गुरूवार
बुधवार के बाद जो अगला दिन आता है, वह गुरूवार का दिन होता है। यह दिन सप्ताह का चौथा दिन होता हैं।
इस दिन का ‘गुरूवार’ नाम वृहस्पति ग्रह के नाम पर इस दिन का नाम रखा गया है। इस दिन को भगवान विष्णु का दिन माना जाता है और इस दिन भगवान विष्णु जी की पूजा-अर्चना की जाती है।

शुक्रवार (Friday)

#5. शुक्रवार
गुरूवार के दिन के बाद अगला दिन शुक्रवार आता है। यह दिन सप्ताह का पांचवा दिन होता है। इस दिन का ‘शुक्रवार’ नाम शुक्र ग्रह के नाम पर रखा गया है।
इस दिन को माँ दुर्गा का दिन माना जाता है और इस दिन भगवान माँ दुर्गा की पूजा-अर्चना की जाती है। शुक्रवार के दिन को मुस्लिम धर्म में महत्वपूर्ण माना जाता है।

शनिवार (Saturday)

#6. शनिवार
शुक्रवार के बाद जो अगला दिन आता है, वह शनिवार का दिन होता है। यह दिन सप्ताह का छठा दिन होता है। इस दिन का ‘शनिवार’ नाम शनि ग्रह के नाम पर रखा गया है।
इस दिन को शनि देव और हनुमान जी का दिन माना जाता है और इस दिन भगवान शनि देव और हनुमान जी की पूजा-अर्चना की जाती है।

रविवार (Sunday)

#7. रविवार
शनिवार के दिन के बाद जो अगला दिन आता है, वह रविवार का दिन होता है। यह दिन सप्ताह का 7वां तथा अंतिम दिन होता हैं।
इस दिन का ‘रविवार’ नाम सूर्य के नाम पर रखा गया है। यह दिन सभी लोगों के लिए आराम का दिन है। क्योंकि पुरे विश्व में इस दिन को छुट्टी रहती है। इस दिन को भगवान सूर्य का दिन माना जाता है और इस दिन भगवान सूर्य की पूजा-अर्चना की जाती है।

Week Days Name in Hindi से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

What is the Name of 7 Days?

Monday
Tuesday
Wednesday
Thursday
Friday
Saturday
Sunday

Is Sunday the Start or End of the Week?

According to the Hebrew calendar and traditional calendars (including Christian calendars) Sunday is the first day of the week. But according to the International Organization for Standardization ISO 8601, Sunday is the seventh day of the week.

ये भी पढ़े:-

Flowers Name in Hindi

Months Name in Hindi

Colours Name in Hindi

Fruits Name in Hindi

1 to 100 Hindi Ginti

अंतिम शब्द

अंत में आशा करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा और आपको हमारे द्वारा इस लेख में प्रदान की गई अमूल्य जानकारी फायदेमंद साबित हुई होगी।

अगर इस लेख के द्वारा आपको किसी भी प्रकार की जानकारी पसंद आई हो तो, इस लेख को अपने मित्रों व परिजनों के साथ फेसबुक पर साझा अवश्य करें और हमारे वेबसाइट को सबस्क्राइब कर ले।

By Payal Sharma

This is Payal Sharma. I am very passionate about entertainment writings, I love to watch new movies, Series and want to keep myself always updated in my writeups. You will enjoy my articles as everything is my own expression. Keep Reading cmriindia.org

2 thoughts on “सप्ताह के 7 दिनों का नाम हिंदी में”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *